उत्तरकाशी में एक अजब-गजब मामला देखने को मिला, जहां प्रेमी से शादी करने के लिए प्रेमिका धरने पर बैठ रखी थी लेकिन इस बात से नाखुश प्रेमी के परिजनों ने युवती को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। युवती की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद युवती को सीएचसी नौगांव पहुंचाया गया जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए देहरादून रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी: 3 साल पहले नाबालिग किशोरी का अपहरण, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे
जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जिले के नौगांव ब्लाक के मुंगरा गांव में एक युवती एक लड़के से प्यार करती थी। दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाईं लेकिन कुछ माह पूर्व लड़के ने शादी के लिए मना कर दिया। बताया जा रहा कि प्रेमी डॉक्टर बनने के बाद शादी करने से इंकार करने लगा। अपना प्यार को पाने के लिए प्रेमिका ने बगावत कर दी और प्रेमी से शादी करने के लिए छह महीने से प्रेमी के गांव में उसके घर के बाहर गोशाला में बैठकर धरने पर बैठ गई।
शनिवार देर रात्रि युवती की चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। रात को सीओ बड़कोट सुरेंद्र भंडारी घटनास्थल पर पहुंचे और युवती को बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवती को हायर सेंटर रेफर किया गया। युवती एक सिर, हाथ-पैर तथा शरीर एक अंगों पर गंभीर चोटें आईं हैं। फिलहाल पुलिस ने युवक, पिता, मां- भाई और छोटे भाई को हिरासत में लिया है।