PMGSY सड़कों को लेकर DM अभिषेक रुहेला गंभीर, अधिकारियों को दिये जरूरी निर्देश

DM अभिषेक रुहेला ने कहा है कि जिले में PMGSY सड़कों के निर्माण में आ रही समस्याओं को दूर करने में प्रशासन के स्तर से पूरा सहयोग दिया जाएगा लेकिन संबंधित अभियंताओं को यह सुनिश्चित करना होगा कि काम समय से व सही तरीके से पूरा हो। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी पुरोला को मोरी क्षेत्र की सड़कों के निर्माण में आ रही अड़चनों को दूर करने के संबध में हिदायत देते हुए कहा कि निर्माण कार्य का मलबा नियम विरुद्ध व गलत स्थान पर डप करने की दशा मे चालान की कार्रवाई की जाय।

यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी: गंगोत्री धाम में बड़ा हादसा, मची चीख पुकार

DM अभिषेक रुहेला ने जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए योजना के तहत निर्माणाधीन सड़कों के काम में आ रही समस्याओं की विस्तार से जानकारी ली। ग्रामीण सड़कों के निर्माण की समस्याओं, समाधान और समय-सीमा के संबंध में अधीक्षण अभियंता को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुए ने डीएम कहा कि ग्रामीण सड़को का निर्माण समय से पूरा होना जरूरी है।

बैठक में बताया गया कि मोरी ब्लॉक की सौड ओसला रोड पर तालुका गांव में एक भवन स्वामी द्वारा मुआवजा न लिए जाने के कारण निर्माण कार्य आगे नहीं बढ़ पा रहा है। इसी तरह धारकोट गांव में भूमि के मुआवजे को लेकर ग्रामीणों की आपत्ति के चलते सड़क निर्माण में बाधा आई है।

जिलाधिकारी ने इन दोनों मामलो में उप जिलाधिकारी पुरोला को समन्वय कर समाधान कराने के निर्देश देते हुए हलटाड़ी से सेवा मार्ग के निर्माण के लिए जीरो प्वाईंट के पास पुल निर्माण की प्रतीक्षा न कर मशीनों को तुरंत नदी के रास्ते पार कराने के निर्देश दिए। इसके लिए उप जिलाधिकारी के स्तर से आवश्यक अनुमति तत्काल जारी की जाएगी।

बैठक में भटवाड़ी ब्लॉक के बायणा-स्याबा मोटर मार्ग की वनभूमि अंतरण की स्वीकृति निरस्त होने के कारण निर्माण कार्य प्रभावित होने की जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने बैठक से ही अपर सचिव से फोन पर वार्ता कर इस सड़क हेतु वन-भूमि के अंतरण से संबधित स्वीकृति की बहाली तुरंत जारी किए जाने का अनुरोध किया।

जिलाधिकारी ने पिलंग मोटर मार्ग, कोटा गांव,  नैटवाडु नुराणू डाबरकोट कुठार मोटर मार्ग सहित PMGSY व ब्रिडकुल के माध्यम से निर्मित कराए जा रही विभिन्न सड़कों व पुलों के निर्माण से संबंधित मामलों की भी समीक्षा कर सभी कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए।

बैठक में पीएमजीएसवाई व ब्रिडकुल के अधिशासी अभियंताओं एवं पीएमजीएसवाई के अधीक्षण अभियंता ने भाग लिया।