गढ़वाल: दो साल की बच्ची को उठा ले गया गुलदार, झाड़ियों में मिला शव

उत्तराखंड में अब गुलदार इंसानी बस्तियों में घुसकर हमला कर रहे हैं। रुद्रप्रयाग की घटना ने सबको हैरान कर दिया। जहां गुलदार ने दो साल की बच्ची को आंगन से उठा लिया। मासूम बच्ची का शव झाड़ियों से बरामद किया गया। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: आंगन में बैठी चार वर्षीय बच्ची को गुलदार ने बनाया निवाला

घटना रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि विकासखंड के ग्राम पंचायत गहड का है, जहां गुरुवार शाम करीब 6 बजे विनोद कुमार की दो वर्षीय बेटी मिष्ठी आंगन में खेल रहा थी। मिष्ठी की मां अपने चार माह के बेटे के साथ कमरे में थी और दादी आंगन में ही कुछ दूर पर बैठी थी। इसी दौरान गुलदार ने दो साल की बच्ची को उठा लिया और जबड़े में दबाकर भागने लगा।

 

दादी के चीखने की आवाज सुनकर बच्ची की मां ने गुलदार के पीछे दौड़ लगा दी। आस-पास मौजूद लोगों भी शोर मचाये हुए गुलदार के पीछे भागे। मासूम बच्ची की शव गांव से करीब 500 मीटर दूर झाड़ियों से बरामद किया गया। इस घटना से परिजनों की रो रोकर बुरा हाल है। वहीं ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से गांव में  पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है।