दुखद खबर: जम्मू-कश्मीर में गढ़वाल राइफल का जवान शहीद, 3 दिन पहले ड्यूटी पर लौटा था दीपेंद्र

उत्तराखंड के लिए जम्मू-कश्मीर से दुखद खबर है। जहां गढ़वाल राइफल का जवान दीपेंद्र सिंह रावत शहीद हो गए। शहीद दीपेंद्र रावत का अंतिम संस्कार पसोल नदी के पास पैतृक घाट पर किया गया।

यह भी पढ़ें- गौरवशाली पल: वायुसेना में उप प्रमुख बने गढ़वाल के राजेश भंडारी, दें बधाई

जानकारी के अनुसार पौड़ी गढ़वाल के पसोल गांव निवासी दीपेंद्र सिंह रावत पुत्र राजेंद्र सिंह रावत वर्ष 2013 में 9-गढ़वाल राइफल में भर्ती हुए थे और इन दिनों जम्मू-कश्मीर में तैनात थे। कॉन्वॉय के दौरान अपनी ही बंदूक से गोली लगने से जवान की मौत हो गई। सेना के अधिकारियों द्वारा परिजनों को शुक्रवार शाम दीपेंद्र सिंह रावत के शहीद होने की खबर दी। इस खबर से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

बताया जा रहा कि दीपेंद्र रावत 3 सितंबर को अपनी छुट्टी समाप्त कर ड्यूटी के लिए गया था और उसके कुछ दिन बाद परिवार को यह दुखद खबर मिली। सेना की ओर से दीपेंद्र रावत का शव उनके पैतृक गांव पसोल पहुंचाया गया। जहां उनके पैतृक घाट पर सैन्य सम्मान के साथ स्थानीय लोगों अंतिम विदाई दी। पथरी घाट में शहीद के भाई भूपेंद्र सिंह तथा सत्येंद्र सिंह व जितेंद्र सिंह ने उन्हें मुखाग्नि दी।