गौरवशाली पल: वायुसेना में उप प्रमुख बने गढ़वाल के राजेश भंडारी, दें बधाई

भारतीय सेना में उच्च पदों पर उत्तराखंड के होनहार ना सिर्फ अपने सपनों को पूरा कर रहे बल्कि राज्य का नाम भी रोशन कर रहे हैं। पूर्व CDS स्वगीर्य जनरल विपिन रावत,, अनिल चौहान और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी उत्तराखंड से आते हैं। वही अब उत्तराखंड के एक और सपूत को वायुसेना में ऊंचा ओहदा मिला है। टिहरी गढ़वाल के रहने वाले राजेश भंडारी को वायुसेना में उप प्रमुख बनाया गया है और उनकी नियुक्ति एयरफोर्स मुख्यालय नई दिल्ली में बतौर असिस्टेंट चीफ ऑफ एयर स्टाफ के पद पर हुई है।

यह भी पढ़ें- यूरोप सिंगापुर तथा दुबई में रोड शो करेगी धामी सरकार, PM Modi करेंगे शुभारंभ

उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल के प्रतापनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत पड़िया निवासी राजेश भंडारी की शिक्षा-दीक्षा देहरादून में हुई। उनके पिता स्व ललित सिंह भंडारी SSB से SSP रिटायर्ड थे जबकि माता स्वं. रामेश्वरी देवी गृहणी थी। उनके बड़े भाई कुलदीप भंडारी उत्तरकाशी में व्यवसाई हैं और एक बहन सुनीता चंडीगढ़ और दूसरी बहन सावित्री जोधपुर में निवासरत है। राजेश भंडारी की पत्नी ज्योति दिल्ली में स्कूल शिक्षिका रही जबकि बेटी स्वाति डॉक्टर और पुत्र तेजस एमबीए कर रहे हैं।  

वर्ष 1990 में 15 दिसंबर को राजेश भंडारी एयरफोर्स में कमीशन्ड आफिसर हुए और फिर 1 फरवरी 2022 को एयर कमोडोर पद पर पदोन्नत हुए थे। अब उन्हें वायुसेना में उप प्रमुख बनाया गया है। राजेश भंडारी एयर चीफ मार्शल के पीएसओ होंगे। इतने बड़े पद पर पहुंचने वाले वह टिहरी के दूसरे अधिकारी है। इतने ऊंचे ओहदे पर पहुंचने के बाद भी राजेश भंडारी अपनी मातृभूमि को नहीं भूले हैं और शादी, सार्वजनिक समारोह और पूजा-अर्चना कार्यक्रमों में गांव जरूर आते हैं।