पति-पत्नी के बीच लड़ाई-झगड़े की कहानियां तो आपने सुनी होगी लेकिन हरिद्वार में एक अजीब मामला देखने को मिला जहां रक्षाबंधन पर पति द्वारा मायके नहीं ले जाने पर नाराज़ पत्नी रेल की पटरी पर बैठ गई। सूचना मिलने पर पुलिस के भी होश उड़ गए और किसी तरह महिला को समझाकर रेलवे की पटरी से हटाया।
जानकारी के अनुसार हरिद्वार जनपद के लक्सर क्षेत्र निवासी महिला रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधने के लिए मायके जाना चाहती थी लेकिन पति उसे लेकर जाने को तैयार नहीं था, जिसकी वजह से पत्नी आत्मघाती कदम उठाने को तैयार हो गई और लक्सर ओवर ब्रिज के नीचे रेल की पटरी पर बैठ गई।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में लड़की कर रही थी ये हरकत, आधी रात अमेरिका की पुलिस से आया उत्तराखंड पुलिस को फोन
वहां मौजूद लोगों और महिला के परिजनों ने महिला को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वह किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थी। महिला बस एक ही बात पर अड़ी थी कि उसे मायके जाना है और भाई को राखी बांधनी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची काफी देर तक समझाने के बाद महिला कै पटरी से उठाया और जीआरपी थाने ले आई।
महिला ने जीआरपी थाना प्रभारी ममता गोला को बताया कि वह रक्षाबंधन पर मायके ज्वालापुर जाना चाहती है लेकिन उसे ले जाने के लिए कोई भी तैयार नहीं है, इसलिए वह गुस्से में आकर पटरी पर बैठ गई। फिलहाल यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।