कहते हैं जाको राखे साइयां मार सके ना कोय, ऐसा ही देखने को मिला बुधवार को, जहां एक पेड़ की वजह से 21 सवारियों की जान बच गई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। देहरादून-सुवाखोली-उत्तरकाशी रोड़ पर बस सड़क से उतर कर पेड़ पर अटकी, जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। फिलहाल हादसे में किसी यात्री को चोट नहीं लगी।
यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी में बारिश ने मचाई तबाही, एक महिला लापता तथा दो घायल
बता दें कि देहरादून से प्रतिदिन सुबह 5:30 परवाया सुवाखोली होते रोडवेज बस उत्तरकाशी पहुंचती है। बीते मंगलवार को भी उसी रुट पर सवारियों से भरी बस उत्तरकाशी आ रही थी कि मोरण् के निकट बस अनियंत्रित होकर सड़क के बाहर निकल गई और एक चीड़ के पेड़ पर अटक गई।
बताया जा रहा है कि बस में 21 यात्री सवार थे। बस के तीन टायर सड़क से बाहर निकल गया। गनीमत रही की बस चीड़ के पेड़ के सहारे रुक गई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। कुछ सवारियों को हल्की-फुल्की चोटें आई है। सूचना मिलते ही थाना छाम और थत्युड़ पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला।
सुबह से शाम हो गई पर परिवहन निगम को बस निकालने का समय नहीं मिल पा रहा।#Uttarakhand pic.twitter.com/AkVN5BstJR
— bhupi panwar (@askbhupi) August 15, 2023