उत्तरकाशी: सड़क हादसे में सामाजिक कार्यकर्ता संदीप उनियाल समेत दो लोगों की मौत

मंगलवार शाम को मसूरी-धनोल्टी मार्ग पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से उत्तरकाशी के समाजिक कार्यकर्ता संदीप उनियाल समेत दो लोगों की मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी: नदी किनारे नहा रहे थे बच्चे, फिर हुआ कुछ ऐसा ..

जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम करीब 5 बजे देहरादून से उत्तरकाशी आ रही एक कार सुवाखोली व कफलानी के बीच अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

हादसे में समाजिक कार्यकर्ता संदीप उनियाल की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि धनारी निवासी रेशमी नौटियाल ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड दिया, जबकि उनका 26 वर्षीय बेटा मंयक की हालत गंभीर है जिसका उपचार किया जा रह है। कार के अनियंत्रित होने का कारण पता नहीं चल सका है।

बता दें कि समाजिक कार्यकर्ता संदीप उनियाल उत्तरकाशी में पिछले लंबे समय से महिलाओं कुछ आजीविका को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत थे और वह रेणुका समिति के अध्यक्ष भी थे। घटना की खबर मिलते ही परिवार में मातम पसरा हुआ है।