बारिश और भूस्खलन ने उत्तराखंड में तबाही मचाई हुई है। प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है। रुद्रप्रयाग जनपद में शुक्रवार को हुए लैंडस्लाइड में करीब 20 लोग लापता हो गए थे, जिनमें अभी केवल 3 लोगों के शव बरामद हो पाए हैं। वहीं टिहरी गढ़वाल में बारिश एक परिवार पर काल बनकर बरसी। भारी बारिश की वजह से तहसील धनोल्टी क्षेत्रांतर्गत एक मकान की दीवार ढह गई, जिससे घर के अंदर सो रहे दो बच्चों की मलबे में दबने से मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी: यहां जिंदा दफन हो गए 100 से अधिक भेड़-बकरियां
जानकारी के अनुसार टिहरी जनपद के मरोड़ा गांव निवासी प्रवीण दास के बच्चे अपने दादा के साथ कमरे में सो रहे थे, जबकि प्रवीण दास और पत्नी दूसरे कमरे में सो रहे थे। गत रात्रि करीब 12 बजे मूसलाधार बारिश की वजह घर की एक दीवार टूट गई और घर के अंदर सो रहे दोनों बच्चों की मलबे में दबने से मौत हो गई, जबकि दादा प्रेमदास के पैरों में चोटें आई।
घटना की जानकारी मिलने पर राजस्व उपनिरीक्षक और पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों को मलबे से निकालकर 108 सेवा की मदद से पीएचसी सत्यो लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
टिहरी गढ़वाल के ग्राम मरोड़ा में आधी रात को भारी बारिस के चलते कमरे की दीवार ढहने की वजह से दो बच्चों की मलबे में दबने से मौत हो गई।
मृतकों के नाम
स्नेहा पुत्री प्रवीण दास उम्र 12 वर्ष
रणवीर पुत्र प्रवीण दास उम्र 10 वर्ष pic.twitter.com/PMR5oi3iLV— bhupi panwar (@askbhupi) August 6, 2023