उत्तरकाशी में रविवार को एक मैक्स अनियंत्रित होकर गंगोत्री हाईवे पर बने पैराफिट से टकराकर हवा में लटक गई। गनीमत है कि वाहन नदी में गिरने से बाल-बाल बच गया वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी (बड़ी खबर) : यहां धारा 144 लागू, उल्लंघन करने पर होगी कार्यवाही
जानकारी के अनुसार मैक्स वाहन संख्या (UK10TA-0155) उत्तरकाशी से संगम चट्टी गजोली जा रहा था। गाड़ी में पांच लोग सवार थे। इसी दौरान गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर उजेली के पास साइड देने के कारण मैक्स वाहन अनियंत्रित हो गया और हाईवे पर बने पैराफिट से टकराकर हवा में लटक गया।
मैक्स का एक टायर पूरी तरह से सड़क के बाहर निकल गया। जिससे वाहन में सवार 5 लोगों की जान खतरे में आ गई लेकिन चालक की सूझबूझ से सभी की जान बच गई। उत्तरकाशी के तेखला बैंड के पास हुए इस हादसे में यदि थोड़ी भी लापरवाही होती तो बड़ा हादसा हो सकता था और मैक्स सीधे नदी में गिर सकती थी।