कैटरीना की वज़ह से मुझे काम नहीं मिला जरीन ख़ान

फ़िल्म वीर से बड़े परदे पर क़दम रखने वाली अभिनेत्री जरीन ख़ान किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उन्हें अक्सर रियलिटी शो या फिर फिल्मों में कैमियो करते हुए देखा जाता हैं। और इन दिनों वो अपने काम से अधिक अपने बॉयफ्रेंड के साथ स्पॉट करने की वज़ह से सुर्खियों में रहती हैं।

हालांकि अभिनेत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने रोमांचक विडियोज से फैंस के साथ एक कनेक्शन शेयर करती नज़र आती हैं। बता दें अभिनेत्री ने भले ही सलमान ख़ान के अपोजिट अपना डेब्यू किया हो मगर उनके फिल्मी करियर ने ज्यादा उड़ान नहीं भरी और इसकी वज़ह कहीं न कहीं कैटरीना कैफ़ को बताया जाता हैं।

दरअसल जब जरीन की डेब्यू फ़िल्म रिलीज़ हुई तो उन्हें कैटरीना के हमशक्ल होने का टैग मिल गया था बस फिर क्या था उनकी बेहद ही कम फिल्मों में कास्टिंग की जाने लगी और उन्हें फिल्में मिलना भी बंद हो गई।

इसे भी पढ़ें: सोनू सूद को फैंस से मिला यह तोहफ़ा

आज तक उन्होंने मुश्किल से 6 से 7 फिल्मों में काम किया गया होगा जिसमें से कुछ में उनके कैमियो रोल भी शामिल है जैसे रेड्डी फ़िल्म में उनका कैरेक्टर ढीला सॉन्ग हो या हेटेस्टरी 2 में उनकी लीड। हाल ही के इंटरव्यू में जरीन ने अपने काम नहीं मिलने का दुख साझा किया है और इसकी वज़ह भी उन्होंने कैटरीना कैफ़ को ही बताया है। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया की उन्हें फिल्में नमिलने की एक वज़ह यह भी है की वो कनेक्शन बनाना नहीं जानती है। उन्हें नहीं पता है की वो कैसे किसी से काम मांग लेंगी।