अग्निवीर योजना: भारत सरकार ने जल, थल व वायु सेना में शामिल होने की प्रक्रिया में संशोधन किया है। इस बदलाव से नाखुश युवा अब बीच में ट्रैनिंग छोड़कर वापस लौट रहे हैं। केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ योजना’ के तहत अब युवा 4 साल तक ही सेना में अपनी सेवाएं दे सकता है। बता दें अग्निवीर के पहले बैच की ट्रेनिंग समाप्त हो चुकी है। सभी जवानों को अब सेना की अलग-अलग यूनिटों में भेजा जाएगा।
मार्च माह में दूसरे बैच की ट्रैनिंग भी शुरू हो गई है, जो 6 महीनों तक चलेगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक बैच के आधार से ज्यादा युवाओं ने बीच में ही ट्रैनिंग छोड़कर घर चले गए क्योंकि उन्हें दूसरी जगह बेहतर नौकरी मिल गई थी। इस योजना के तहत अभी तक कोई ऐसा नियम नहीं बनाया गया है कि, कोई भी छ: महीने से पहले ट्रैनिंग छोड़कर नहीं जा सकता है।
ट्रैनिंग छोड़कर जाने पर वसूला जा सकता है खर्चा
एक सेना अधिकारी के मुताबिक सेना में पूर्व से ही ऐसा नियम है कि यदि कोई जवान ट्रैनिंग छोड़कर जाता है उसपर किया गया खर्च उससे वसूला जाता है। यही नियम अब अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर सैनिक पर लागू करने का विचार किया जा रहा है।