Hyundai EXTER Price: भारत में कार कंपनियों की सेल्स दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। अब कार मैनुफैक्चरिंग कंपनियां ग्राहकों सस्ते दामों पर भी कई प्रीमियम फीचर्स ऑफर कर रही है। कोरिया की नामी कार मैन्युफ्रैक्चरर कंपनी हुंडई (Hyundai) ने अपनी एक नई कार भारतीय बाजार में लांच कर दी है। कंपनी का दावा है कि यह कार चालक और इसमें सवार लोगों ख़ास सुरक्षा प्रदान करेगी। अब इस कार की तुलना टाटा मोटर्स की टाटा पंच (Tata Punch) से किया जा रहा है क्योंकि यह कार सुरक्षा के मामले में 5 स्टार प्राप्त कर चुकी है।

हालांकि कंपनी ने अपनी आगामी कार हुंडई एक्सटर (Hyundai EXTER) इसको लेकर पहले ही खुलासा कर चुकी है। मगर आज यह पूरी तरह से खरीदारी करने के लिए तैयार है। इतना ही नहीं इस कार की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। आइए जानते हैं क्या है Hyundai EXTER Price की शुरुआती कीमत!
ये है Hyundai EXTER की शुरुआती कीमत
Hyundai EXTER की बुकिंग शुरू हो चुकी है, जो हुंडई की ऑफिशियल वेबसाइट से की जा सकती है। हालांकि इसे शोरूम तक आने में थोड़ा समय लगेगा। यह एक एसयूवी कार है जिसकी बुकिंग कीमत 11 हजार रूपए है। हुंडई एक्सटर की अनुमानित कीमत भारत में 10 लाख रुपए है। माना जा रहा है कि कंपनी इस कार की एक्स शोरूम प्राइस 7 से 10 लाख रुपए रख सकती है।
क्या हैं हुंडई एक्सटर के ख़ास सुरक्षा फीचर्स?
कोरियन कार मैनुफैक्चरिंग कंपनी हुंडई भारत में सालों से लोगों के दिलों पर राज कर रही है। अब कंपनी ने टाटा मोटर्स को टक्कर देने की 10 लाख की कीमत में एक छोटी एसयूवी को लांच कर दिया है। इसे ख़ास सिक्योरिटी फीचर के साथ बाजार में उतारा जा रहा है। सामने आई जानकारी के मुताबिक इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर 4.2 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले सहित 8 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम उपलब्ध है। इसमें फ्रंट व रियर कैमरे के अलावा एक डैशकैम भी लगाया गया है जो सेल्फी के साथ वीडियो भी रिकार्ड कर सकता है।