Lucknow Super Giants और Rcb के बीच मुकाबले में विराट कोहली और गौतम गंभीर एक बार फिर आमने-सामने हो गए और नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। वहीं अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने विराट कोहली और गौतम गंभीर को सजा दी है।
Virat Kohli से बहस
लखनऊ और Royal Challengers Bangalore मुकाबले में लडाई की शुरुआत LSG के गेंदबाज Naveen-ul-Haq से, जहां विराट और नवीन के बीच थोड़ी देर तक बहस होती रही। हांलांकि मैच खत्म होने तक यह विवाद सुलझ गया था। मैच खत्म होने के बाद खिलाड़ियों ने एक दूसरे से हाथ मिलाया। इस दौरान विराट और गंभीर ने एक दूसरे से हाथ मिलाया, लेकिन लड़ाई की जड़ इसके बाद शुरू हुई।
यह भी पढ़ें- Yashasvi Jaiswal ने खेली शतकीय पारी, ROHIT SHARMA ने दिया बड़ा बयान।
विराट कोहली लखनऊ के ओपनर Kyle Mayers से बातचीत कर रहे थे लेकिन इसी दौरान गौतम गंभीर की इंट्री होती है और वह Kyle Mayers का हाथ पकड़कर अपनी ओर खींच देते है। जिसका अंदाजा यही लगाया जा रहा कि शायद विराट कोहली के नाराजगी के चलते गौतम गंभीर ने Kyle Mayers को खींचा या फिर विराट से लखनऊ के खिलाड़ियों को बात नहीं करनी।
खिलाड़ियों ने किया बीच-बचाव
इसके बीच गौतम गंभीर विराट की ओर नजरों के साथ पवेलियन की ओर कुंभ कहते हुए जाने लगते हैं। तब तक लखनऊ के कप्तान के एल राहुल आकर गौतम गंभीर को जल्दी पवेलियन की ओर ले जाते हैं लेकिन इसी दौरान विराट कोहली कुछ कहते हैं और फिर गौतम गंभीर पलट कर ज़बाब देते हैं। दोनों के बीच फिर से कहासुनी हो जाती है। लखनऊ के प्लेयर कोशिश करते हैं कि दोनों को एक दूसरे से दूर रखा जाए और LSG के खिलाफ गौतम गंभीर को पवेलियन की ओर ले जाने की कोशिश करते हैं लेकिन विराट कोहली गौतम गंभीर की ओर चलकर आते हैं और उनसे बात करने की कोशिश करते हैं।
Virat Kohli गौतम गंभीर के कंधे पर हाथ रखकर कुछ कहने की कोशिश करते हैं लेकिन तस्वीरें देखकर यही लग रहा कि Gautam Gambhir विराट कोहली की बातें समझने को तैयार नहीं थे। मामले को बढ़ता देख सीनियर खिलाड़ी अमित मिश्रा बीच-बचाव करने की कोशिश करते हुए विराट कोहली को दूर ले जाते हैं। RCB के खिलाफ virat kohli को और LSG के खिलाड़ी गौतम गंभीर को दूर ले जाते। यदि यहां पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों द्वारा बीच-बचाव नहीं करते तो मामला और अधिक बढ़ सकता था और स्थिति ज्यादा बिगड़ सकती थी।
BCCI ने लगाया जुर्माना
Lsg और RCB मुकाबले में हुए विवाद को लेकर BCCI ने सख्त एक्शन लेते हुए VIRAT KOHLI और gautam gambhir पर 100 फीसदी जुर्माना लगाया। वहीं Ipl आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच के बाद नवीन-उल-हक पर 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है।